हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे उद्घाटन ऊपर सियासत भी गरमाने लगी है। बीते दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आईजीएमसी में न्यू ओपीडी के उद्घाटन पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए थे जिस पर मुख्यमंत्री ने विपक्ष को भगवान से सद्बुद्धि देने की कामना की थी।
वहीं इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है और कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री सहित बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि की जरूरत बताया और कहा कि प्रदेश भर में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ बीजेपी और सरकार कार्यक्रम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जगह-जगह जाकर उद्घाटन कर रहे हैं जबकि उद्घाटन ऑनलाइन किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री के न्यू ओपीडी का उद्घाटन के बाद वहां पर डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई डॉक्टर नहीं है जो कोरोना संक्रमित का इलाज करें। मुख्यमंत्री को को देखना चाहिए और इस तरह की भीड़ एकत्रित करने से गुरेज करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए किस तरह की तैयारियां हैं क्योंकि दूसरी लहर के दौरान भी प्रदेश में हजारों लोगों की जानें गई थी और लाखों लोग संक्रमित पाए गए थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता कार्यक्रम कर रहे हैं और यदि हिमाचल प्रदेश में कोरोना फैला तो इसके लिए पूरी तरह से भाजपा के नेता जिम्मेदार होंगे।
राठौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। कांग्रेस द्वारा जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई है और आगे कई जिलों में यह अभियान चलाया जाना था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
इसके अलावा कार्यकर्ताओं को शिमला आने के लिए भी बनाई की गई है और अब कांग्रेस वर्चुअल माध्यम से ही बैठकों का आयोजन करेगी।