हिमाचल। सिरमौर के रेणुका में आधी अधूरी सड़कों के उद्घाटन करने पर विधायक विनय कुमार भड़क गए हैं उन्होंने वाहवाही लूटने के लिए सड़कों के उद्घाटन करने और स्थानीय विधायक की अनदेखी के आरोप लगाए हैं।
शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर में सड़कों की हालत खस्ता है। सड़कों पर गड्ढे नहीं हैं बल्कि गड्ढों में सड़कें हैं ओर ये सरकार सड़कों की हालत नही सुधार रही है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर के दौरे कर रहे हैं लेकिन उन्हें सड़कों की हालत नजर नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा भी हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं जबकि पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद सड़क मार्ग से ही विधानसभाओं का दौरा करते थे जिससे उन क्षेत्रों की सड़कें की हालत भी सही रहती थी।
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आधी अधूरी सड़क का सांसद सुरेश कश्यप द्वारा वीरवार को उद्घाटन किया जा रहा है। इस सड़क की अभी तक टाइयरिंग भी पूरी नहीं हुई है, ना ही ड्रेन बनाई गई है।
बस की सुविधा नही दी जा रही जबकि रेणुका बोरली से सीयू सड़क जोकि 13 किलोमीटर है, का पूर्व की वीरभद्र सरकार में शिलान्यास हुआ था।
उन्होंने कहा कि उन्हें उद्घाटन समारोह में बुलाया तक नहीं गया। उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर कांग्रेस के विधायकों के साथ भेदभाव करने के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस के विधायक हैं, वहां पर कम बजट सड़क निर्माण के लिए दिया जा रहा है और विधायकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।