शिमला। आईस स्केटिंग रिंक को तैयार करने के कार्य के बीच रिवॉली रोड से कूड़ा-करकट ग्राऊंड पर आने से रिंक में पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियां बंद हो जा रही हैं।
इस कारण बंद नालियों से पानी व कूड़ा ग्राऊंड पर इकट्ठा हो जा रहा है, जिससे रिंक को आईस स्केटिंग के सत्र के लिए तैयार करने में अड़चने आ रही हैं। इसको देखते हुए आईस स्केटिंग क्लब के प्रबंधन ने इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है।
रिवॉली रोड से कूड़ा-करकट सीधे आईस स्केटिंग रिंक के ग्राऊंड पर आकर गिर रहा है। आइस स्केटिंग क्लब के प्रैस सचिव सुदीप महाजन ने कहा कि रिवॉली रोड से कूड़ा रिंक में गिर रहा है।
इस कारण रिंक की नाली बंद हो जा रही है और पानी की निकासी सही तरह से न होने की वजह से पूरा पानी व कूड़ा ग्राऊंड पर आ जा रहा है। इससे ग्राऊंड को आईस स्केटिंग रिंक को सत्र के लिए तैयार करने में दिक्कतें आ रही है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम प्रशासन शीघ्र उचित कदम उठाए ताकि आईस स्केटिंग रिंक में सत्र शुरू करने में कोई परेशानी न आए।