हिमाचल की योगासन खेल की टीम राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता के लिए अहमदाबाद रवाना

Spread with love

शिमला । हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ योग के प्रचार और प्रसार के लिए पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश में कार्य कर रहा है । गत वर्ष जहाँ हिमाचल में ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का भी ऑनलाइन ही आयोजन किया गया।

वहीं इस वर्ष दूसरी राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन इस बार गुजरात के अहमदाबाद में ऑफलाइन किया जा रहा है ।

हिमाचल प्रदेश से हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ द्वारा 4 प्रतिभागियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ में महासचिव विनोद योगाचार्य ने बताया कि हिमाचल की टीम अहमदाबाद के लिए मंगलवार को रवाना हो गयी जिसमें सीनियर गर्ल्स वर्ग में भारती, सीनियर बॉयज वर्ग में निकेतन पुंडीर, जूनियर बॉयज वर्ग में हर्ष वर्धन और सब जूनियर वर्ग में विश्वजीत भाग लें रहे हैं ।

टीम मैनेजर नवीन कुमार, महिला प्रशिक्षक अनुपमा व पुरुष प्रशिक्षक हेतराम की अगुवाई में टीम रवाना हुई हैं । यह प्रतियोगिता 17 से 19 दिसंबर तक गुजरात के अहमदाबाद में लकुलश विश्वाविद्यालय में आयोजित होगी और गुजरात योगास खेल संघ इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा हैं ।

हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर जी डी शर्मा, संरक्षक प्रोफेसर पी के अहलुवालिआ, अध्यक्ष इंजीनियर पंकज डढ़वाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर अजय श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष डॉ सुरेश राठौर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: