सुजानपुर। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा के निवास स्थल पर उनकी अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी व सर्वकल्याणकारी संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में विधायक राजेंद्र राणा ने सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना महामारी की रोकथाम व अन्य राहत कार्यों सेनिटाईजेशन व वितरीत की जा रही खाद्य सामग्री इत्यादि की फीडबैक ली तथा रोजाना सामने आ रहे मामलों को लेकर व इसकी रोकथाम व बचाव बारे अगली रणनीति पर भी चर्चा की गई।
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि अभी महामारी से निपटने के लिए कोरोना मरीजों को आक्सीमीटर दिए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र में किसी तरह की कमी आने नहीं दी जाएगी।
उन्होंने संस्था व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह सभी मिलजुलकर कोरोना महामारी की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं, वो सबके मनोबल को बढ़ाने व प्रोत्साहित करने का कार्य है, जिससे समाज में सकात्मकता के साथ अपनत्व की भावना पैदा हो रही है।
उन्होंने जनता से भी आग्रह किया कि इस घड़ी में सब मिलजुलकर एक-दूसरे का सहयोग करें। जन सेवा ही इस घड़ी में सबसे बड़ी सेवा है। यह एक ऐसा समय है, जब सबको रोल माडल बनकर आगे आना होगा।