विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर लगाए आरोप
शिमला। मंडी संसदीय क्षेत्र रामपुर में देर रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शराब से भरी गाड़ियां पकड़ी । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
वहीं कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर शराब बाटने के आरोप लगाए हैं और शिमला पुलिस ने तीन दिन तक नाकाबंदी करने की मांग की है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रामपुर के ननखड़ी में भाजपा के लोग गाड़ियों में शराब ले जा रहे थे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
जिसके बाद रात 3 बजे दो पिकअप को पकड़ा गया जिसमें भाजपा के रामपुर के महामंत्री और उप प्रधान द्वारा 40 पेटी अंग्रेज़ी और देसी शराब ले जाई जा रही थी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करवा दिया गया हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की ओछी राजनीति समाज में लोगों को शोभा नहीं देती। हमें इस तरीक़े की राजनीति से परहेज़ रखना चाहिए। उन्होंने शिमला एसपी से अगले 3 दिन पूरे क्षेत्र में नाके लगाने का आग्रह किया है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि एक दिन पहले ही उन्होंने मंडी में आशंका जताई थी कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए अब शराब और पैसा बांटेगी और अब गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा धनबल के दम पर चुनाव लड़ रही है तो हम जनबल के भरोसे के मैदान में हैं।