हमीरपुर। आम आदमी के हर मुद्दे पर विधानसभा में कांग्रेस सरकार को घेरेगी। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले शिमला जाते हुए पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि बेशक सरकार को जनादेश की कीमत व परवाह पता नहीं है लेकिन कांग्रेस को जो विपक्षी पार्टी होने के नाते प्रदेश की जनता ने जनादेश दिया है उस जनादेश के मद्देनजर कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, दलाल माफिया राज, बेलगाम अफसरशाही, रुके हुए विकास से लेकर विधानसभा में आम आदमी के हर मुद्दे पर सरकार की जवाबतलबी करेगी।
राणा ने कहा कि अब तक के इतिहास में बीजेपी ऐसी सरकार साबित हुई है जिसे न जनता की चिंता है, न विपक्ष की परवाह है। थमे हुए विकास के बीच सरकार ने कोई कीर्तिमान स्थापित किया है तो वह कर्जे का कीर्तिमान है।
कांग्रेस के 70 साालों में 45 हजार रुपए का कर्जा था। जबकि बीजेपी ने मात्र 4 सालों में 25 हजार करोड़ रुपया का कर्जा बिना किसी कारण से लेकर प्रदेश को कर्जे के पहाड़ के नीचे दबाने का काम किया है।
राणा ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस एक बार फिर प्रदेश के 20 हजार करोड़ के फर्जी घोटाले की मांग सीबीआई से करवाने की रखेगी। ताकि इस घोटाले की असली गुनाहगार व किरदार जनता के सामने बेनकाब हो सके। राणा ने कहा कि बातों, वायदों व जुमलों से विकास नहीं होता है।
डबल इंजन की बीजेपी सरकार का कोई विकास जमीनी स्तर पर दिख नहीं रहा है। दिखे भी कैसे क्योंकि विकास हुआ होता तो दिखता। राणा ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी जैसे गलत फैसलों के कारण हर वर्ग प्रभावित व प्रताडि़त हुआ है जबकि कर्मचारी हाल-बेहाल हैं।
पेंशनर सरकार को घेरने के लिए निकल चुके हैं। ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो सरकार से संतुष्ट दिखता हो। ऐसे में बीजेपी की सरकार होने के मायने ही कागजी साबित हो कर रह गए हैं। आलम यह है कि सरकार न जनता की मानती है, न विपक्ष की सुनती है। सुने भी क्यों, क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर फेल और फ्लॉप है।
आम आदमी के किसी मुद्दे, मसले पर जवाब देने की बजाय सरकार व उसका सिस्टम बगलें झांकता है। सरकार की इसी तानाशाही के चलते प्रदेश में हुए उपचुनावों में जनता अपने इरादे स्पष्ट कर चुकी है। अब बस इंतजार विधानसभा चुनावों का कर रही है। ताकि इस नाकाम सरकार से जनता निजात पा सके।