बद्दी। एक युवक को अपने प्रेम जाल में फंसा कर एक युवती ने लाखों रुपये लूट लिए। 2 अगस्त को पठानकोट निवासी संतोष कुमार ने पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज कराई कि एक दीक्षा नाम की युवती ने इसे प्यार के जाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर इससे करीब 70 लाख रुपए ऐंठ लिए।
युवती कभी अपनी माँ को बीमार बताकर तो कभी नौकरी लगने के लिए पैसों की जरुरत का बहाना बनाकर अपने और अपने भाई नरेश के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कराती रही।
इस शिकायत पर पुलिस थाना बद्दी में धारा 420, 34 भादस के अधीन अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
वहीं बद्दी पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मोटरवाहन अधिनियम के तहत 184 चालान किये।
बद्दी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 18 चालान कोटपा अधिनियम के तहत किये तथा 2,300 रूपये जुर्माना किया गया है।
बद्दी पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नालागढ़, बद्दी तथा मानपुरा में कुल 8 चालान किए जिनमें कुल 1,45,500 रुपए जुर्माना किया गया है।