पीवीआर ने एंटी-वायरल सिनेमा एयर प्योरिफिकेशन सिस्टम किया प्रस्तुत

Spread with love

नेशनल। भारतीय फिल्म प्रदर्शनी उद्योग में अग्रणी, पीवीआर लिमिटेड ने यूफो मूवीज़ के साथ साझेदारी कर सिनेमा-विशिष्ट एयर स्टरेलाईज़ेशन डिवाईस, ‘यूफो वोल्फ एयर मास्क’ के इंस्टॉलेशन की घोषणा की है।

यहां पर आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह रियल-टाईम एयर स्टरेलाईज़ेशन प्रदान करेगा, जिससे हवा और सतह पर रहने वाले सभी तरह के नुकसानदायक बैक्टीरिया, वायरस एवं माईक्रोब्स से सुरक्षा मिलेगी।

इसे सिनेमा हॉल्स के लिए खास डिज़ाईन किए गए आईसीएमआर से मान्यताप्राप्त और आईएलएसी से संबद्ध लैब (अंतर्राष्ट्रीय), राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नॉलॉजी में सार्स कोविड-2 वायरस पर सफलतापूर्वक जाँचा गया है।

इस उत्पाद को अपनी आगामी मूवी ‘सत्यमेव जयते 2’ का प्रमोशन कर रहे, अभिनेता-निर्माता, श्री जॉन अब्राहम की मौजूदगी में पीवीआर जुहू, मुंबई में लॉन्च किया गया।
पूरे देश में सिनेमा हॉल फिर से खुल गए हैं।

देश में अपने थिएटर्स में इन यूनिटों की स्थापना करने वाला पीवीआर सिनेमाज़ भारत का पहला मल्टीप्लेक्स बन गया है। सरकार द्वारा निर्धारित मानक प्रोटोकॉल एवं 100फीसदी स्टाफ के वैक्सीनेटेड होने के बाद इन यूनिटों की स्थापना के साथ लोगों का सिनेमा देखने का अनुभव और ज्यादा सुरक्षित बन जाएगा।

इस अभियान के बारे में गौतम दत्ता, सीईओ, पीवीआर लिमिटेड ने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हम अपने दर्शकों व कर्मचारियों की सेहत व सुरक्षा के लिए सभी प्रोटोकॉल्स का कठोरता से पालन कर रहे हैं।

हमें अपने नए प्रौद्योगिकीय अभियानों के तहत अपने थिएटर्स में यूएफओ-वोल्फ एयरमास्क स्थापित करने के लिए यूएफओ मूवीज़ के साथ अपनी एक्सक्लुसिव साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

इस डिवाईस को संचालित करने वाली क्रांतिकारी प्रौद्योगिकी सुरक्षा और आराम को सर्वाधिक महत्व देने के हमारे सिद्धांत का प्रमाण है। इस अभियान द्वारा, हमें विश्वास है कि हम अपने प्रशंसकों को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकेंगे, ताकि सिनेमा में वो अपनी पसंदीदा मूवीज़ का बेफिक्र होकर आनंद ले सकें।’’

इस साझेदारी के बारे में कपिल अग्रवाल, ज्वाईंट मैनेजिंग डायरेक्टर, यूएफओ मूवीज़ इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘पीवीआर के साथ हमारा गठबंधन एक दशक से ज्यादा पुराना है, जब हमने उनकी स्क्रीन को डिजिटल प्रोजेक्शन में बदलने के लिए उनके साथ साझेदारी की थी।

हमें भारत में सिनेमा की अग्रणी चेन, पीवीआर के साथ पूरे देश के सिनेमा में एक क्रांतिकारी प्रौद्योगिकी, यूएफओ-वोल्फ एयर मास्क प्रस्तुत करने की खुशी है। कोविड महामारी के कारण मूवी देखने रुकावट उत्पन्न हुई और अपने दर्शकों का विश्वास दोबारा हासिल करना सिनेमा थिएटर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई।

फ्यूमिगेशन और सैनिटाईज़ेशन जैसे सुरक्षा प्रोटोकॉल्स इन सार्वजनिक स्थानों को स्टरेलाईज़ करने के लिए पर्याप्त नहीं। अब इन स्थानों में बहने वाली हवा को स्टरेलाईज़ करने की जरूरत है।

एक सुरक्षित व सेहतमंद वातावरण दर्शकों को बिना किसी डर के मूवी देखने में मदद करेगा। इस उत्पाद की प्रभावशीलता की जाँच की जा चुकी है और इसे प्रतिष्ठित सरकारी लैब्स द्वारा प्रमाणित किया जा चुका है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: