शिमला। भाजपा प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला के मिडिल बाजार में हुए धमाके के स्पॉट का दौरा किया।
वह वहां स्थाई निवासियों और दुकानदारों से मिले हैं। उन्होंने कहा कि देखने को मिला है कि यहां पर जो धमाका हुआ है वह बहुत बड़ा था और इस धमाके का इंपैक्ट बहुत दूर तक गया। यहां की दुकानों को भारी नुकसान हुआ है और एक व्यक्ति की जान भी गई है।
उन्होंने कहा कि उनकी डीजीपी संजय कुंडू से बात भी हुई है और उनको पूरी तहकीकात करने, जिसके अंदर फैक्ट जनता के समक्ष स्पष्टता के साथ आए, का निवेदन किया है।
उन्होंने कहा कि सिलेंडर फटता है तो इतना बड़ा इंपैक्ट नहीं होता और सिलेंडर के टुकड़े भी जगह-जगह मिलते हैं पर ऐसा नहीं हुआ। इतना बड़ा इंपैक्ट हुआ है तो क्यों हुआ?
उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि गैस का रिसाव हुआ था। काफी अलग-अलग बातें और भी सामने आ रही हैं, इसलिए उन्होंने एक मजबूत जांच की मांग की है।
जांच प्रभावी होनी चाहिए और जनता के सामने सच आना चाहिए। हिमाचल प्रदेश शांतिप्रिय प्रदेश है और जांच की रिपोर्ट का इंतजार है।
भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस हादसे में मृतक अवनीश सूद के घर भी गए। उनके परिवारजनों के साथ मिले और शोक प्रकट किया।