नाचन। आज भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने संगठनात्मक जिला नाचन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा ।
उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी यूं ही नहीं बनी है। इसमें सभी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का ध्यान रखा जाता है। इसलिए यह संगठन परिवार की तरह कार्य करता है ।
सभी को यह विशेष रुप से ध्यान रखना होगा कि भाजपा परिवार में आए नए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का भी ध्यान रखें। वह हमारे संगठन की नींव व धरोहर हैं, उनके मार्गदर्शन के बगैर किसी संगठन का चल पाना असंभव है।
हमें प्रयास करना चाहिए कि कोई वरिष्ठ किसी वजह से नाराज या सहमत ना हो तो उनकी बात सुनी जाए और चिंतन करके उन्हें संतुष्ट करवाया जाए, क्योंकि हमारा संगठन कांग्रेस की तरह एक परिवार से नहीं चलता अपितु विश्व के लाखों-करोड़ों लोगों का एक संयुक्त परिवार है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रादेशिक सरकार लोक हित के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है और जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना चलाई तो प्रदेश ने उससे कोई अछूता ना रहे तो प्रदेश स्तर पर हिम केयर योजना चलाई। उज्वला केंद्र ने चलाई तो प्रदेश ने उससे छूटे लोगों को गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे ।
भाजपा की केंद्रीय मोदी सरकार के कार्यकाल का लोहा आज विश्व भी मान रहा है। जहां उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसे अभियानों से देश के दुश्मनों को भारत की ओर आंख न उठाने का संदेश दिया वहीं कोविड-19 वैश्विक महामारी जो कि हमारे जीवन काल में किसी ने ना देखी ना सुनी थी, से डटकर सामना किया।