अब डिपुओं में राशन लेने के लिए देनी होगी फीस
हमीरपुर। प्रदेश में उपचुनाव पूरा होते ही बीजेपी सरकार का डंडा तंत्र तुरंत आम आदमी पर चला है। अब राशन डिपू में राशन लेने के लिए सरकार ने फीस मुकर्र कर दी है। जिसका प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क राशन लेने वालों को देना पड़ेगा।
यह बात चुनाव प्रचार से वापिस लौटे राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं पहले से पहले हुई तमाम ट्रांजेक्शन का जजिया भी प्रदेश के 18 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं से वसूलने का तुगलकी फरमान सरकार ने जारी कर दिया है।
जिस पर सक्रिय होते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने तमाम जिला नियंत्रकों को लिखित आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिए हैं। सरकार की तरफ से जारी हुई नोटिफिकेशन में खाद्य आपूर्ति विभाग को फरमान दिया गया है कि अथेंटिकेशन के आधार पर उपभोक्ताओं से वसूली राशि सरकार को जमा करवानी होगी।
यानि अब डिपुओं में दिए जाने वाले सस्ते राशन को एक साजिश के तहत और महंगा किया जाएगा। जबकि डिपुओं में मिलने वाला राशन अब करीब-करीब बाजार के दामों पर ही सरकार दे रही है। जबकि डिपुओं में दिए जाने वाले राशन की क्वालिटी पहले ही सवालों के घेरे में है।
घटिया तेल व घटिया दालें बाजारू भाव पर डिपुओं में सस्ते राशन के नाम पर गरीबों को दी जा रही है। लोकतंत्र में आसमान छूती महंगाई व बेखौफ भ्रष्टाचार के बोलबाले के बीच पहले ही सरकार ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर रखा है।
इतना ही नहीं वर्ष 2021 में पेट्रोल व डीजल के नाम पर चली लूट में यह उत्पाद 24 रुपए प्रति लीटर तक महंगे किए गए हैं, जबकि त्यौहारों के इस महीने में डीजल और पेट्रोल में 6-6 रुपए का इजाफा किया गया है।
राणा ने कहा कि उपचुनाव के संपन्न होते ही अब सरकार ने अपनी लूट तंत्र को फिर से शुरू करने का अपना मंसूबा जाहिर कर दिया है। आने वाले वक्त में आम आदमी को अगर महंगाई की अगर और मार पड़े तो कोई हैरत नहीं होगी।
देखना यह है कि अब इन उपचुनावों में प्रदेश की जनता महंगाई के पक्ष में मतदान करती है या लगातार महंगाई बढ़ा रही सरकार को मतों से मात देकर सबक सिखाती है। राणा ने कहा कि सरकार की यह लूट तब तक नहीं रूकेगी जब तक जनता बीजेपी के खिलाफ पूरी तरह खड़ी नहीं हो जाती है।