शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।
अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर जो पुख्ता सूचना बैठक से बाहर आई है उसके अनुसार कोरोना कर्फ्यू को यथावत रखते हुए 31 मई तक बढ़ा दिया गया है।
आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा हुई।
चर्चा के बाद कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार यह भी निर्णय लिया गया है कि अभी पाबंदियों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएंगी। पाबंदियां पहले की तरह ही रहेंगी।