प्रदेश में कोरोना हर रोज बना रहा नए रिकॉर्ड, आज सामने आए 2539 मामले, 33 ने गवाईं जान

Spread with love

शिमला। प्रदेश में कोरोना हर रोज नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। प्रदेश में कल कोरोना के 2157 मामले सामने आए थे जो आज तक एक दिन में प्रदेश में आये सबसे अधिक केस थे।

वहीं आज प्रदेश में कोरोना के 2539 मामले रिकॉर्ड किये गए हैं जो अब एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हो गए हैं। प्रदेश में आज 33 लोगों ने अपनी जान गवाईं है और 1552 व्यक्ति ठीक हुए हैं।

प्रदेश के जिला कांगड़ा में आज भी सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। यहां 693 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जिला हमीरपुर में 108, जिला सोलन में 283, मंडी में 292 व शिमला में 215 नए मामले सामने आए।

इसके अतिरिक्त ऊना में 182, सिरमौर में 295, कुल्लू जिला में 109, जिला चम्बा में 93, बिलासपुर में 207, लाहौल स्पीति में 12 और किन्नौर में 50 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

वहीं आज जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 350 लोग ठीक हुए हैं। सोलन में 348, मंडी में 136, शिमला में 139 व हमीरपुर जिला में 24 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं।

इसके साथ ही जिला ऊना में 102, सिरमौर में 146, बिलासपुर में 104, कुल्लू जिला में 78, चम्बा में 63, लाहौल स्पीति में 25 और किन्नौर जिला में 37 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।

प्रदेश में जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 4084 एक्टिव केस हैं। सोलन में 2450, शिमला में 1677, सिरमौर जिला में 1552, मंडी में 1535, हमीरपुर में 1344, ऊना जिला में 1114, बिलासपुर में 949, कुल्लू में 607, चम्बा में 437, लाहौल स्पीति में 203 और किन्नौर में 146 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में अभी तक 1482357 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है। इसमें 1380796 लोग नेगेटिव जबकि 93889 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 7672 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है।

प्रदेश में अभी तक 76335 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि 1407 लोग ज़िन्दगी की जंग हार गए हैं।

प्रदेश में 16098 एक्टिव केस हैं जबकि 36 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं।

प्रदेश में कोरोना से आज 33 मौतें दर्ज की गई हैं जो एक दिन में हुईं सबसे ज्यादा मौतें हैं।

जिला कांगड़ा में 16, जिला शिमला में 3, जिला मंडी में 4, ऊना में 2, सोलन में 4 और हमीरपुर व सिरमौर में 2-2 मौतें हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: