शिमला। हिमाचल प्रदेश में संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द हिडन टैलेंट फाउंडेशन एक सिंगिंग रियलिटी शो आयोजित करने जा रहा है। शो के लिए प्रदेश के 35 क्षेत्रों में ऑडिशंन रखे गए हैं, जहां पर 35 वर्ष तक के लोग ऑडिशन दे सकते हैं।
इसकी एंट्री फीस 500 रुपये रखी गई है। आज शिमला के प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान फाउंडेशन के चेयरमैन मोहन सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुनर की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रदेश के कलाकारों को बढ़ावा देने देने और उनके हुनर को निखारने के लिए कोई मंच उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने कहा कि कई कलाकार तो आर्थिक तंगी के चलते अपने टैलेंट को निखार नहीं पाते हैं। ऐसे में द हिडन टैलेंट फाउंडेशन ने ऐसे ही कलाकारों को मंच देने का फैसला किया है और इसी के तहत यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है।
इसके लिए 500 रुपये फीस रखी गई है। वहीं इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।