प्रदेश में बड़े एयरपोर्ट की सख्त आवश्यकता
शिमला। प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद पिछले चार वर्षों में कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है।
हवाई और सड़क मार्ग से प्रदेश को कनेक्ट करने पर सरकार ने अपना ध्यान केंद्रित किया है।
यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए एक बड़े हवाई अड्डे की आवश्यकता है। मंडी के नए एयरपोर्ट और कांगड़ा के हवाई अड्डे के विस्तार के लिए सरकार पूरी तरह प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि इन चार सालों में प्रदेश में जितनी रोड लेंथ बनी है उतनी हिमाचल के इतिहास में किसी भी सरकार में नहीं बनी है।
कर्मचारियों के साथ होने वाली जेसीसी की बैठक बारे उन्होंने कहा कि वित्तीय संसाधनों के अनुरूप जो भी मांगे मानने योग्य होंगी, उन पर जरूर विचार किया जाएगा।