शिमला। प्रदेश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश में आज कोरोना के 2157 मामले सामने आए हैं जो आज तक एक दिन में प्रदेश में आये सबसे अधिक केस हैं।
प्रदेश के जिला कांगड़ा में आज सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए। यहां 631 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
उसके बाद जिला हमीरपुर में 300, जिला सोलन में 264, मंडी में 238 व शिमला में 195 मामले सामने आए।
इसके अतिरिक्त ऊना में 118, सिरमौर में 110, कुल्लू जिला में 103, जिला चम्बा में 86, बिलासपुर में 82, लाहौल स्पीति में 17 और किन्नौर में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
वहीं आज जिला सोलन में सबसे ज्यादा 267 लोग ठीक हुए हैं। कांगड़ा में 200, मंडी में 193, शिमला में 168 व हमीरपुर जिला में 116 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं।
इसके साथ ही जिला ऊना में 99, सिरमौर में 85, बिलासपुर में 79, कुल्लू जिला में 57, चम्बा में 25, लाहौल स्पीति में 13 और किन्नौर जिला में 3 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।
प्रदेश में जिला कांगड़ा में सबसे अधिक 3757 एक्टिव केस हैं। सोलन में 2519, शिमला में 1604, सिरमौर जिला में 1405, मंडी में 1383, हमीरपुर में 1262, ऊना जिला में 1036, बिलासपुर में 846, कुल्लू में 581, चम्बा में 409, लाहौल स्पीति में 216 और किन्नौर में 133 एक्टिव केस हैं।
प्रदेश में अभी तक 1467876 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है। इसमें 1369301 लोग नेगेटिव जबकि 91350 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 7225 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है।
प्रदेश में अभी तक 74783 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि 1374 लोग ज़िन्दगी की जंग हार गए हैं।
प्रदेश में 15151 एक्टिव केस हैं जबकि 29 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं।
प्रदेश में कोरोना से 24 मौतें दर्ज की गई हैं।
जिला कांगड़ा में 10, जिला शिमला में 4,जिला मंडी में 3, ऊना में 2, किन्नौर में 2 और चम्बा, हमीरपुर व सोलन में एक-एक मौत हुई है।