हाथरस। प्रयागराज मण्डल रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध करान के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत रहा है। इसी कड़ी में 25 जून को सांसद राजवीर दिलेर ने कालका–हावड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12312 को हरी झंडी दिखाकर, हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12311/12 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, 15483/84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस एवं 18309/10 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस के प्रायोगिक ठहराव का शुभारंभ किया।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए राजवीर दिलेर ने हाथरस की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने हाथरस की जनता की ओर से भी बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुये कहा कि आज हम सभी के लिये बहुत ही खुशी का पल है।
आज से हमारे क्षेत्रवासियों को दिल्ली, जम्मू, हावड़ा, कालका एवं सिक्किम जाने के लिये किसी और स्टेशन पर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी, अब हमारे अपने हाथरस स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव प्रारम्भ हो गया है।
इसी क्रम में उन्होंने हाथरस की जनता से भी या अपील की कि इन ट्रेनों की सुविधाओं का भरपूर प्रयोग करें और साथी साथ उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर यात्रा करें।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे उप मुख्य यातायात प्रबंधक टूंडला अमित सुदर्शन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रयागराज मंडल भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम मंडलों में से एक है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज मंडल अपने रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रहा है।
उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा – कालका नेताजी एक्सप्रेस हाथरस स्टेशन पर 17:45 बजे आयेगी और 17:47 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 12312 कालका – हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 8:55 पर आयेगी और 8:57 बजे रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार – दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 17:02 बजे आयेगी और 17:04 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 10:08 बजे आयेगी और 10:10 बजे रवाना होगी, गाड़ी संख्या 18309 संबलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस 17:25 बजे आयेगी और 17:27 बजे रवाना होगी एवं गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी – संबलपुर एक्सप्रेस 09:03 बजे आयेगी और 09:05 बजे रवाना होगी।