शिमला। जिला कार्यक्रम अधिकारी शिमला ममता पाॅल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एक केन्द्रीय प्रायोजित योजना है। इस योजना के अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि जिला शिमला में आनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है कि एक कंपनी जिसका नाम एसएमजे सोल्युशन प्राइवेट लिमिटेड है जोकि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों को महिला एवं बाल विकास विभाग का ब्यौरा दे कर काॅल कर रहे है और लाभार्थी से 5 हजार रुपये आनलाइन माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर करने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने शिमला के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को सूचना जारी करते हुए कहा कि योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों को सचेत रहने की आवश्यकता है और इस तरह की कोई भी काॅल अगर आती है तो तुरन्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को सम्पर्क करे और अपना पिन नम्बर या ओटीपी किसी से शेयर न करें।