प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने में नाकाम रही है बीजेपी : राणा

Spread with love

हमीरपुर। हर मोर्चे पर फेल और फ्लॉप बीजेपी के राज में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती हुई चिंताजनक स्थिति में जा पहुंची है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा देने में नाकामयाब रही बीजेपी के राज में अपराध व अराजकता का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है।

जिस कारण से अब आम नागरिक को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। जनता अपराधियों के बढ़ते हौंसलों से हैरान-परेशान है लेकिन सरकार और सिस्टम मूक और मौन है। हाल ही में जिला ऊना के अम्ब में एक लकड़ी की वीभत्स हत्या की है।

अपराधियों पर शिकंजा कसने की बजाय सरकार के मुखिया की पर्सनल सिक्योरिटी पर इस मामले में प्रताडि़त करने के आरोप चर्चा में हैं। प्रदेश में ड्रग माफिया के बोलबाले के चलते प्रदेश की युवा शक्ति को निशाना बनाया जा रहा है।

राणा ने कहा कि चिट्टा, चरस, हेरोइन, गांजा से लेकर अवैध शराब तक का कारोबार प्रदेश की हर जगह बेखौफ फल-फूल रहा है। नशा तस्करों के सरगना सरकार के अगल-बगल रोज नशा तस्करी को अंजाम दे रहे हैं लेकिन सरकार इस दिशा में अभी न तो कोई ठोस कदम उठा पाई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई कर पाई है।

राणा ने कहा कि प्रचंड जनादेश से जीती सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा को लेकर बरती जा रही कोताही एक तरह से जनादेश का अपमान है। जिसमें यह स्पष्ट संकेत निकल कर आ रहा है कि सरकार प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है।

उन्होंने कहा कि शांति से जीने का मौलिक अधिकार प्रदेश के हर नागरिक को मिलना चाहिए। सरकार और सरकारी तंत्र को इस पर प्रमुखता से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस दिशा में बरती जा रही लापरवाही प्रदेश को अराजकता व मनमानी के दौर में धकेल रही है।

आम नागरिक बेबस और लाचार हो कर रह गया है। लगता है कि सरकार नाम की कोई नहीं है। राणा ने कहा कि दरअसल में सरकार ने साढ़े चार साल का समय केंद्र की चाकरी व कुर्सी बचाने में ही बिता दिया है।

राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तासीन होते ही न केवल नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करवाएगी बल्कि प्रदेश में बढ़ रही अराजकता व अपराध को भी कुचलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: