उन्होनें बताया कि कुल 171 मण्डलों में से अब तक 160 मण्डलों में अध्यक्षों की तैनाती हो चुकी है। शेष मण्डल अध्यक्षों की नियुक्तियां भी आने वाले दिनो में हो जाएगी।
आज सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए मण्डल अध्यक्षो में मेल से शाम लाल, पंचरूखी से ऊषा राणा, आलमपुर से हनुमंत प्रसाद शर्मा, बैजनाथ अप्पर सुरेन्द्र कपूर, बैजनाथ लोअर सुरेन्द्र राणा, धारकंडी अशोक वशिष्ठ, कुल्लू सदर श्रवण ठाकुर, हरोली खास अनीता जसवाल, हरोली बीत से अशोक छेत्रा, रोहडू विजय मेहता, छोहारा आशा खाची, सदवां राहुल कालिया, भडवार अनूप राणा, जसूर सुशील चौधरी, ज्वाली डॉ राजिन्द्र सिंह, कोटला से रणजीत सिंह, नगरोटा सूरियां धीरज अत्री, दून से मान सिंह और राजगढ़ से सुरेश वर्मा मंडल अध्यक्ष बने।