प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 21 को रक्तदान शिविर, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

Spread with love

शिमला। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में उमंग फाउंडेशन और हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शहर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रिज़ मैदान पर 21 जनवरी को आयोजित किए जा रहे विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। वह श्रीराम जन्मभूमि की मुक्ति के संघर्ष में पिछले 500 वर्षों में शहीद हुए रामभक्तों को श्रद्धांजलि भी देंगे।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो अजय श्रीवास्तव ने बताया कि शिमला की श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के तत्वावधान में हो रहे इस कार्यक्रम में अंगदान संकल्प के प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। सूद सभा शिमला के अध्यक्ष राजीव सूद ने लोगों से अपील की कि प्रदेश के इस अनूठे रक्तदान शिविर में अवश्य शामिल हों।

उन्होंने बताया कि शहर की सभी प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं रक्तदान शिविर में शामिल होंगी। इनमें सूद सभा, श्री गुरु सिंह सभा, वाल्मीकि सभा, संत श्री रविदास धर्म सभा, सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट, आशादीप, टीएस नेगी ब्लड डोनर्स संस्था, श्यामला एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, सेवा भारती और डॉक्टर हेडगेवार स्मारक समिति शामिल हैं।

उल्लेखनीय है रिज़ पर हजारों लोगों को शिमला के गुरुद्वारे और श्री वाल्मीकि मंदिर से आया पवित्र प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: