शिमला। अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज यहां पोषण अभियान के तहत गठित समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में कुपोषित बच्चों की पहचान कर उचित माध्यम से जिला को कुपोषण मुक्त करने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को पोषण अभियान को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा ताकि जिला में कुपोषण को कम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में ओआरएस तथा जिंक की आवश्यकता की पूर्ति की जाएंगी।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी डीडीयू शिमला डॉ मुनीश सूद, सीडीपीओ ममता पॉल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।