नेरवा, नोविता सूद। हालाँकि पुलिस नशे के धंधे को रोकने के लिए कई योजनाए बना रही है, परन्तु इस काले धंधे से जुड़े लोग हैं कि वह बाज ना आने की मानो कसम ही खा चुके हैं।
पहले यह धंधा शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित था, परन्तु अब यह ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी जड़ें फैलाना शुरू कर चुका है। एसडीपीओ चौपाल के नेतृत्व में नेरवा, चौपाल और कुपवी थानों की पुलिस अब तक कई लोगों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार कर चुकी है, परन्तु शातिर हैं कि मानने का नाम ही नहीं ले रहे।
ऐसा ही एक मामला उस समय सामने आया जब जिला शिमला के दूर दराज क्षेत्र कुपवी में पुलिस ने दो स्थानीय युवकों को प्रतिबंधित कफ सिरप की एक बड़ी खेप के साथ हिरासत में लिया।
जिला शिमला के दूर दराज कुपवी के क्षेत्र में पकड़ी गई यह खेप इस बात की तस्दीक करती है कि अब इस नशे ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी जड़ें जमानी शुरू कर दी हैं।
ताज़ा मामले में जानकारी के अनुसार कुपवी थाना में तैनात हेड कांस्टेबल गोविन्द द्वारा अपनी टीम के साथ सैँजखड़ कुपवी मार्ग पर तरांह में नाकेबंदी की गई थी।
इस दौरान सुबह करीब साढ़े चार बजे सैँजखड़ की तरफ से कुपवी की ओर जा रही आल्टो कार नंबर एचपी 08 ऐ 3539 की तलाशी ली गई।
कार में चार गत्ते की पेटियों में 540 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप कोडीन फॉस्फेट चोको बरामद की गई। पुलिस टीम ने गाड़ी में सवार दोनों युवकों राम लाल व रमा नन्द के खिलाफ कुपवी थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 22, 25, 29-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित युवकों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने नशे की यह खेप कहाँ से लाइ थी एवं इसे कहाँ सप्लाई किया जाना था।
एसडीपीओ चौपाल राज कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा इन क्षेत्रों में नशे के काले कारोबार से जुड़े कई लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है, परन्तु इन लोगों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि यह इसके बावजूद भी बाज नहीं आ रहे हैं।
दो दिन पूर्व नेरवा, चौपाल और कुपवी दौरे पर आई एसपी शिमला मोनिका भटूंगरु पहले ही स्पष्ट कर चुकी हैं कि शिमला पुलिस जीरो टॉलरेंस पालिसी पर कार्य कर रही है।