बद्दी। आज मोहित चावला, पुलिस अधीक्षक बददी की अध्यक्षता में बीबीएन क्षेत्र में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से एस के शर्मा प्रोजेक्ट डायरेक्टर (NHAI), राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण शिमला नवदीप सिंह, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बददी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने तथा साथ ही आम जनता की सुरक्षा को पुख्ता करने सम्बधित कई विषयों पर विस्तृत सार्थक चर्चा की गई।