चार महीने पहले मोहित चावला ने किया था गठित
बद्दी। शनिवार को पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा माइनिंग एवम डिटेक्टिव सैल बद्दी को उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस जिला बद्दी में चार माह पूर्व माइनिंग एवम डिटेक्टिव सैल बद्दी का गठन किया गया था जो कि डा साहिल अरोडा उप पुलिस अधीक्षक (लिव रिजर्व) बद्दी की अगुवाई में कार्य कर रहा है ।
इस सैल द्वारा पिछले चार महीने में एनडीपीएस अधिनियम, खनन अधीनियम, आबकारी अधिनियम व जुआ अधिनियम के अधीन कुल 20 अभियोग पंजीकृत करवाए गए तथा 51 चालान खनन अधिनियम के अधीन करवाए गए जिनमें लगभग 1,150000 जुर्माना वसूला गया है।