शिमला। 27 दिसंबर को भाजपा सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। कोविड के बावजूद भी सरकार ने प्रदेश में विकास को गति देने की भरपूर कोशिश की।
यह बात आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एक पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री धर्मशाला आये थे। दूसरे साल का कार्यकाल पूरा होने पर जगत प्रकाश नड्डा शिमला आये थे।
13600 करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हुई थी।
तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर कोविड की वजह से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था।
अब सरकार के सत्ता में चार वर्ष पूरे हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी में होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके पर 11 हजार करोड़ से अधिक प्रोजेक्टस का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसमें मुख्य तौर पर 2082 करोड़ की लागत से 111 मेगा वाट का सावड़ा कुडु बिजली परियोजना का उद्घाटन, 1811 करोड़ की लुहरी स्टेज 2 परियोजना का शिलान्यास और 66 मेगा वाट व 688 करोड़ की लागत से बनने वाली धोलसिद्ध परियोजना का शिलान्यास शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रेणुकाजी बांध को मिला कर करीब 26000 से 28000 करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी आयोजित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले चार वर्षों में हर क्षेत्र में काम किया है।