हिमाचल में पीएम मोदी का स्वागत, प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज की करें घोषणा : विक्रमादित्य

Spread with love

शिमला। केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं और यहां पर रिज मैदान पर रैली को संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें भी लगी हुई हैं।

वहीं विपक्षी दल कांग्रेस भी लगातार पीएम मोदी से आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग कर रहा है। कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने प्रधानमंत्री के हिमाचल आने पर स्वागत किया है। साथ ही हिमाचल के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग भी की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले मनाली और धर्मशाला आ चुके हैं लेकिन अभी तक हिमाचल प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा उन्होंने नहीं की है, जबकि देश में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए काफी सौगातें दी थीं।

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला आ रहे हैं तो हिमाचल की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विशेष पैकेज की घोषणा करें। इसके अलावा बागवानों को भी राहत देने के लिए सेब पर आयात शुल्क बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से पहले ही बागवानों को काफी नुकसान होता है। वहीं दूसरी तरफ विदेशों से सेब आने से प्रदेश के बागवानों को सेब का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। ऐसे में सरकार आयात शुल्क को बढ़ाए ताकि प्रदेश के बागवानी को सेब का अच्छा मूल्य मिल सके।

सरकार ने पहले ही खाद सहित अन्य दवाइयों पर सब्सिडी खत्म कर दी है। दूसरी ओर ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान का भी समय पर मुआवजा नहीं मिल पाता है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश के किसान बागवानों का हितों को भी ध्यान में रखना होगा।

वहीं उन्होंने शिमला ग्रामीण में पिछले साढे 4 साल के दौरान विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाने वालों को अपनी आंखों का इलाज करवाने की नसीहत दी है।

उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में तीन-तीन आईआईटी डिग्री कॉलेज सबसे बड़ी पेयजल परियोजना सहित स्कूलों बने है।

साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल के दौरान 90 करोड़ के विकास के कार्य शिमला ग्रामीण विधानसभा में किए गए हैं और जो विकास कार्य किए हैं, उनका लेखा-जोखा लेकर आने वाले विधानसभा के दौरान शिमला ग्रामीण की जनता के बीच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: