शिमला। सिरमौर जिला में एक पिकआप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पच्छाद तहसील के बगथान में कनुथ के पास एक पिकअप एचपी71-3537 रोड से नीचे गिर गई।
इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गयी है और तीन लोग घायल हो गए हैं।
मरने वाले का नाम लाल बहादुर बताया गया है जो कि गाड़ी चला रहा था।
वहीं घायलों के नाम पूर्णा, महेश और टेकु हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।