पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दो लापता

Spread with love

शिमला। उपमंडल चौपाल क्षेत्र के नेरवा गुम्मा के पास बीती रात एक पिकउप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनमें एक का शव बरामद हो गया है और दो अभी भी लापता हैं।

उपमंडल चौपाल के एनएच फेडीज गम्मा मार्ग पर बीती रात लगभग 11 बजे के आसपास एक पिकअप संख्या एचपी 08A3697 जो कि टिकरी से सहारनपुर लेकर जा रही थी तथा अचानक गुम्मा के पास बैक होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर तौंस नदी में समा गई।

बताया जा रहा है कि इस पिकअप में 3 लोग सवार थे जिसमें से दो व्यक्ति पानी का बहाव तेज होने के कारण अभी भी लापता हैं।

थाना प्रभारी नेरवा रविंद्र शर्मा अपनी टीम सहित रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे तथा बचाव राहत कार्य में लगे हुए थे।

जहां पर यह पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वहां पर जाना असंभव है, लेकिन इसके लिए उन्हें बड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय लोगों की मदद से घटना स्थल पहुंचना पड़ रहा है, जहां पर गाड़ी गिरी वहां पर पहुंचने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा है कि हमने एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर भेज दी है।

तौंस खड्ड के किनारे पर एक डैड बॉडी बरामद हुई है जिसकी पहचान बालक राम पुत्र फीम दास के रूप में की गई है और जिसमें अन्य दो आदमी दीक्षित पुत्र दिलाराम गांव कोफर दिलाराम पुत्र जटु राम गांव कोफर शामिल हैं।

बालक राम का शव नदी के किनारे रेत के ऊपर पड़ा हुआ मिला है। गाड़ी का अभी तक कोई पता नहीं लग रहा है। टौस नदी में पानी अधिक होने के कारण अभी भी दो लोग लापता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: