शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि कांग्रेस इसकी मांग पहले से ही करती आ रही थी।
उन्होंने कहा कि अब इस निर्णय के बाद दलबदल पर भी अंकुश लगेगा और किसी भी खरीदफरोख्त और लोकतंत्र की मर्यादाओं के किसी भी हनन पर रोक लगेगी।
राठौर ने कहा कि जिला परिषद व नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने बैकडोर एंट्री कर उन लोगों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर बिठाया जो उनके ही अधिकृत लोगों को हरा कर चुनाव जीते।
उन्होंने अपनी मांग फिर दोहराई है कि भाजपा अपने अधिकृत जीते हुए लोगों की सूची जारी करे।
मीडिया के साथ बातचीत में राठौर ने कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ नगर निगम के चुनावों में उतरेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन चुनाव क्षेत्रों में पहले ही अपने पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्ति कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रयास रहेगा कि वह स्वच्छ छवि वाले जिताऊ उम्मीदवारों को इन चुनावों में उतारे।
राठौर ने प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में लोगों को किसी बड़ी राहत की उम्मीद को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि भाजपा सरकार नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत कुछ लोक लुभावने वायदे तो कर सकती है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आम वर्ग परेशान है। उन्होंने पेट्रोल, डीजल पर से वेट कम करने की मांग करते हुए कहा है कि इससे बढ़ती महंगाई से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।