महामारी के इस दौर में अभी भी कई लोग इससे वंचित
मैहतपुर (ऊना)। हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को अब निजी अस्पतालों में कोविड-19 के नि:शुल्क उपचार के फैसले को पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ ने सराहनीय करार दिया है।
पंकज सहोड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इस महामारी में एक अच्छा कदम है। इससे रोगियों और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को मदद मिलेगी।
इसके साथ ही पंकज सहोड़ ने प्रदेश सरकार से हिम केयर कार्ड की तिथि तय न करने की बजाय हमेशा के लिए ओपन करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जिला सहित प्रदेश में कई लोग ऐसे हैं, जिनके हिम केयर कार्ड नहीं बने हैं।
अगर हिम केयर कार्ड बनाने की तिथि तय न हो, तो हिमकेयर कार्ड बनाने से वंचित लोग भी कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिम केयर कार्ड के माध्यम से वह अपना निशुल्क इलाज किसी भी अस्पताल, निजी या सरकारी में करवा सकते हैं।
इससे उनको बहुत ही आर्थिक सहायता और एक परिवार की सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिम केयर कार्ड बनाने की तिथि 15 अप्रैल को खत्म हो गई थी। ऐसे में कोरोना महामारी को देखते हुए इसे पुन: ओपन कर देना चाहिए, जिससे लोग कभी भी हिमकेयर हेल्थ कार्ड बना सकें और बीमारी के समय में हिमाचल के लोग का उपयोग कर सकें।