चंबा। पांगी मुख्यालय किलाड़ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आवासीय आयुक्त पांगी बलवान चंद की अध्यक्षता में नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों और उपमंडल स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा भी बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे।
आवासीय आयुक्त बलवान बैठक में नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि पंचायतों के लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने पंचायत भवनों के सुधार और नई पंचायतों के लिए भवन जल्द उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा।
इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने नवनियुक्त पंचायत प्रतिनिधियों को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उनकी समस्याओं को सुना।
बैठक में एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा ने पंचायतों के नवनियुक्त प्रधानों को कहा कि जल्द ही उनके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा पंचायती राज का एक जरूरी अंग है।
उन्होंने निर्देश दिए कि 15 नवंबर को होने वाली ग्राम सभा में उपस्थित रहे और उसमें आशा वर्कर भी उपस्थित रहेंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग दें । उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उपमंडल पांगी में अभी तक 83 प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुकी है।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से यह भी आह्वान किया है कि स्कूलों में कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं तो वे कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित बनाने में भी सहयोग करें।