शिमला। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में दिव्यांगों के अधिकार विषय पर उमंग फाउंडेशन का वेबिनार और 22 मई को होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉ सुरेन्दर कुमार वेबिनार में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की रणनीति पर प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में पीएचडी स्कॉलर मुकेश कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उमंग फाउंडेशन की मानवाधिकार जागरूकता मुहिम के अंतर्गत यह 36 वां साप्ताहिक कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा कि डॉ सुरेन्दर कुमार ने विकलांगता से जुड़े मुद्दों पर गहन अध्ययन एवं शोध किया है।
मुकेश कुमार ने कहा कि गूगल मीट पर उमंग फाउंडेशन के सप्ताहिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा जुड़ते हैं।
अभी तक मानवाधिकार के विभिन्न पक्षों से संबंधित विषयों पर 35 कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों ने युवाओं का मार्गदर्शन किया।