शिमला। हिमाचल के दो नए मंत्रियों को करीब एक महीने के बाद विभाग मिल गए हैं।
राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा और वोकेशनल एवं इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग दिया गया है। वहीं यादविंद्र गोमा को आयुष और युवा सेवा एवं खेल विभाग मिला है।
तीन मंत्रियों से यह विभाग वापिस ले कर दो नए मंत्रियों को दिए गए हैं।
विक्रमादित्य सिंह से युवा सेवा और खेल विभाग वापिस लिए गए हैं। उनके पास अब सिर्फ पीडब्ल्यूडी विभाग ही बचा है।
हर्षवर्धन चौहान से आयुष विभाग और रोहित ठाकुर से तकनीकी शिक्षा और वोकेशनल एवं इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग विभाग वापिस लिए गए हैं।