राज्य एवं जिला स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित, महापौर एवं जिलाधिकारी ने नवाजे होनहार

Spread with love

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 की राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह बुधवार को संगम सभागार में आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्यातिथि महापौर उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर महापौर एवं जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।

स्वागत सम्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्दिष्ट सम्मान कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद प्रयागराज में सम्मानित होने वाले सभी 14 राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खाते में एक लाख एवं 8 जिला स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के खाते में इक्कीस हजार की धनराशि जमी की जा चुकी है।

उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ में सम्मानित होने वाले 6 मेधावी विद्यार्थियों के खाते में भी एक लाख जमा कर दिया गया है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कहा कि ये मेधावी छात्र-छात्राएं कल के भविष्य हैं। भारत देश इसीलिए जगत गुरु रहा है कि हमारे देश के ऋषियों मुनियों ने संसार के कल्याण का दर्शन दिया। हमारा सम्मान मेधा के कारण ही रहा है।

महापौर ने कहा कि आप सभी दृढ़संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें। आप लोगो को सफलता अवश्य प्राप्त होगी। जिस एकाग्रता के बल पर आपने यह उपलब्धि हासिल की है, उसे सदैव बनाये रखें। अगर आप सफल होंगे, आपसे ही प्रदेश, देश आगे बढ़ेगा तथा आपके माता-पिता का जीवन सफल होगा।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निश्चित करने एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चो से कहा कि आप जीवन में जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ही बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे। आप सभी विद्यार्थीं ऐसा ही समर्पण आगे भी बनाये रखें।

समारोह मे महापौर एवं जिलाधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज द्वारा राज्य स्तरीय 14 एवं जिला स्तरीय 8 मेधावी विद्यार्थियों को प्रतीकात्मक चेक, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: