शिमला। हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायक आज विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गए हैं।
उनका कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनका इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया गया है। इस कारण उन्हें विधानसभा के बाहर धरना देने पर मजबूर होना पड़ा।
धरने के दौरान विधायकों ने अपने हाथों में तख्ते उठाये हुए हैं जिनमें लिखा है कि ” हमने विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी को व्यक्तिगत रूप से दिया है। कृपया हमारा त्याग पत्र अति शीघ्र स्वीकृत किया जाए।”