नेता प्रतिपक्ष के बड़े आरोप, सरकार ने कर्मचारियों का भविष्य निधि भी रखा गिरवी, कर्मचारियों को पांच को मिलेगी सैलरी और पेंशनरों को 10 तारीख को मिलेगी पेंशन

Spread with love

शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बड़ा आरोप सरकार पर लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों का भविष्य निधि भी गिरवी रखवा दिया है, जो पैसा कर्मचारी अपने भविष्य के लिए संभाल कर रखते हैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उसे भी गिरवी रखकर उसके बदले कर्ज़ ले लिया

सरकार द्वारा कर्मचारियों को पाँच तारीख़ को और पेंशनर को दस तारीख़ को पेंशन दिए जाने के निर्देश ट्रेज़री को दिए गए हैं।

अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों पर बड़ी आफ़त आएगी क्योंकि कर्मचारी का एक एक पैसा भी निर्धारित होता है कि कहाँ ख़र्च करेगा।

उसे ईएमआई देनी होती है, बच्चों की फ़ीस देनी होती है, घर का किराया देना होता है और सभी चीज़ें 5 तारीख़ से पहले ही देनी पड़ती हैं, ऐसे में उसे भी एक अलग तरह की कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

जय राम ठाकुर ने कहा कि अपना वेतन देर से लेने की बात तो बहाना है, सरकार इसी बहाने कर्मचारियों से कहेगी कि आप भी अपना वेतन दो तीन महीने बाद लो। फिर कुछ महीनें बाद कहेंगे कि हम वेतन देने में सक्षम नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि भवन निर्माण और कर्मचारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के ऑनररेरियम को 30 हज़ार से बढ़ाकर 1 लाख 30 हज़ार कर दिया।

सुक्खू सरकार प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन की तरफ़ ले जा रही है।

एक तरफ़ सरकार कहती है वह अपने मंत्रियों और सीपीएस का वेतन दो महीने के लिए विलंबित करती है दूसरी तरफ़ उनकी असंवैधानिक नियुक्ति को बचाने के लिए छह करोड़ से ज़्यादा रुपये दिल्ली के वकीलों पर ख़र्च करती है।

उन्होंने कहा कि वह सीएम के नाख़ून कटवाकर शहीद होने के हथकंडे को क़ामयाब होने नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: