नेरवा, नोबिता सूद। नेरवा थाने ने पुलिस विभाग की सीसीटीएनएस ( क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम की रैंकिंग में लगातार दूसरी तिमाही में टॉप थ्री में स्थान हासिल कर क़ानून व्यवस्था पर अपनी पकड़ एक बार फिर साबित कर दी है ।
नेरवा थाने को जून माह की तिमाही में सी कैटेगरी की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल हुआ है,जबकि मार्च की पहले तिमाही में इस थाने को इसी कैटेगरी में पहला स्थान हासिल हुआ था।
बता दें कि एसडीपीओ चौपाल राज कुमार के चौपाल पुलिस उपमंडल का कार्यभार संभालने के बाद जहां आपराधिक मामलों में काफी गिरावट देखी जा रही है,वहीँ नशे के काले कारोबार पर भी काफी हद तक रोक लगी हुई है ।
वहीँ थाना इंचार्ज नेरवा जयंत करुण गौतम और नोडल इंचार्ज नेरवा थाना प्रवीण ठाकुर की कार्य कुशलता का थाने को यह सम्मान दिलवाने में अहम् योगदान माना जा रहा है । उल्लेखनीय है कि सीसीटीएनएस में थानों का तीन कैटेगरी में चयन किया जाता है ।
ऐ कैटेगरी में पच्चास से अधिक एफआईआर,बी श्रेणी में बीस से पच्चीस और सी में बीस से कम एफआईआर होने पर तीन तीन थानों का चयन किया जाता है ।
बीती तिमाही में महज 19 एफआईआर के साथ नेरवा थाना सी कैटेगरी में प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था तथा तीस जून तक दूसरी तिमाही में भी बीस एफआईआर के साथ इस थाने ने दूसरा स्थान हासिल कर क़ानून व्यवस्था पर अपनी पकड़ साबित कर दी है ।
उधर, एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने थाने को हासिल हुई इस उपलब्धि का श्रेय थाने में तैनात पुलिस की पूरी टीम को दिया है ।