शिमला। जिला की नेरवा तहसील की ग्राम पंचायत पौलिया के तीन गाँव में कोरोना के एक साथ मामले सामने आने पर प्रशासन और भी ज्यादा मुस्तैद हो गया है।
उक्त मामले सामने आने के उपरान्त एसडीएम चौपाल नरिंदर चौहान ने इन गाँव का दौरा कर हालात का जायजा लिया तथा इसके बाद तहसील कार्यालय नेरवा में विभिन्न विभागों के साथ प्रशासनिक बैठक कर इस सम्बन्ध में आगामी रणनीति पर चर्चा की।
रविवार को नेरवा की पौलिया पंचायत के गाँव क्यारला और कीमा चन्द्रावली में दो दो और सिलौड़ी में तीन मामले सामने आये हैं।
एसडीएम ने चौपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए।
उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से भी लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।
एसडीएम ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले आये हैं, उन पर तीन चार दिन तक कड़ी नजर रखी जाएगी एवं इसके बाद ही प्रभावित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने पर निर्णय लिया जाएगा।