नेरवा, नोविता सूद। शुक्रवार शाम करीब सात बजे नेरवा से राणाक्यार की तरफ गश्त पर निकली नेरवा पुलिस की एक टीम ने उत्तराखंड के विकासनगर के एक युवक को करीब सवा तीन ग्राम चिट्टे के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी भूपेंद्र,रमेश,आरक्षी समीर एवं हरीश शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि पुलिस आये दिन नशा तस्करों पर नकेल कस्ते हुए उन्हें सींखचों के पीछे धकेल रही है,परन्तु इसके बावजूद भी काले कारोबार से जुड़े तत्व बाज नहीं आ रहे है।
बाहरी राज्यों के कुछ चालक सेब सीजन की आड़ में क्षेत्र में नशे का सामान पंहुचा रहे हैं तथा कथित रूप से उनके साथ क्षेत्र के कुछ स्थीनिय लोग भी मिले हुए हैं।
शुक्रवार शाम गश्त पर निकले पुलिस दल ने उत्तराखंड के विकासनगर से आ रही पिकअप संख्या यूके 16-सीए/0022 को रोक कर इसकी तलाशी ली।
पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान पिकअप के डैश बोर्ड में एक प्लास्टिक की पन्नी के अंदर छुपा कर रखा 3.19 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
पुलिस ने चिट्टा रखने के आरोप में हारून, पुत्र इस्लाम, निवासी सराय गली,वार्ड नंबर दो,विकास नगर,जिला देहरादून,उत्तराखंड को हिरासत में लेकर नेरवा थाना में एनडी एंड पीएस की विभिंबन धाराओं के तहत मामला दर्जा कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टे संग हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ नेरवा थाना में एनडी एंड पीएस की धारा 21, 25- 61-85 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसने नशे का यह सामान कहां से प्राप्त किया था एवं इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने कहा कि पुलिस नशा तस्करों खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए कार्रवाई कर रही है।
उन्हों ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं पर भी नशा तस्करी की जानकारी हो तो उनके मोबाइल नंबर 8894728011 पर सूचना दें।
सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।