नेरवा, नोविता सूद। पुलिस द्वारा रविवार को पांच लीटर कोरेक्स के साथ हिरासत में लिए गए आरोपित ने पुलिस रिमांड के दौरान अपने दो अन्य साथियों के नाम उगल डाले हैं।
आरोपित द्वारा अपने साथियों के नाम उगले जाने के बाद इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। आरोपित के ब्यान पर नेरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को उनके घरों से दबोच लिया है।
उल्लेखनीय है कि नेरवा पुलिस ने झमराड़ी बैरियर पर रूटीन चेकिंग के दौरान पांवटा से वाया विकासनगर आ रही एचआरटीसी की बस से एक व्यक्ति को कोरेक्स से भरे पांच लीटर कैन के साथ हिरासत में लिया था।
इस व्यक्ति को सोमवार को चौपाल अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में इस व्यक्ति ने अपने साथियों के नाम उगल दिए थे।
इसके बाद बुधवार देर शाम पुलिस टीम ने दबिश देते हुए भाग मल तथा राम लाल को उनके घरों से हिरासत में ले लिया है। एसडीपीओ चौपाल राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपितों को गुरुवार को चौपाल अदालत में पेश किया गया,जहां से पहले आरोपित जय प्रकाश को न्यायिक हिरासत में शिमला तथा बुधवार को हिरासत में लिए गए दोनों आरोपितों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।