नेरवा पुलिस ने बरामद किए 138 अफीम के पौधे

Spread with love

नेरवा, नोविता सूद। चौपाल और नेरवा थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति से 48 बोतल अवैध देसी शराब तथा एक अन्य व्यक्ति के बागीचे से अवैध रूप से उगाये गए 138 अफीम के पौधे बरामद किये हैं।

जानकारी के अनुसार चौपाल पुलिस को यह सफलता मंगलवार देर शाम उस समय मिली जब एसएचओ चौपाल शिव कुमार पुलिस टीम के साथ एक शिकायत की जांच के सिलसिले में डकोना-सरांह जा रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने सरांह बाजार में करम दास पुत्र उछबू राम,निवासी गाँव क्यारी,डाकघर सरांह,तहसील चौपाल से 48 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की।

इस मामले में एचपी एक्साइज एक्ट की धारा (39) ऐ के तहत चौपाल थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

दूसरे मामले में नेरवा पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नेरवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनत के घासन (कुमाहरला) गाँव में एक व्यक्ति द्वारा अपने बागीचे में अफीम की अवैध खेती की जा रही है।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एएसआई नेरवा ने पुलिस टीम के साथ घासन में दबिश देकर घांघू राम पुत्र रंगिया राम,निवासी घासन,ग्राम पंचायत धनत,तहसील नेरवा के बागीचे से अवैध रूप से उगाये गए 138 पौधे अफीम के बरामद किये।

आरोपित के खिलाफ नेरवा थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उक्त दोनों मामलों की एसडीपीओ चौपाल राज कुमार वर्मा ने पुष्टि की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: