नेरवा, नोविता सूद। उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत धबास में एक युवक पर जानलेवा हमला व बेरहमी से मारपीट करने की घटना सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार पुत्र बंसीलाल गांव धबास का अपने पड़ोसी के साथ जमीन का विवाद चल रहा था । बीते दिन यह विवाद हाथापाई तक जा पहुंचा । कथित रूप से यह विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में बदल गया।
आरोप है कि पड़ोसियों ने डंडो व लात घूंसों के साथ प्रदीप कुमार की बेरहमी से पिटाई कर डाली। परिजनों ने खून से लथपथ गम्भीर रूप से घायल प्रदीप कुमार को गाड़ी में सिविलअस्पताल चौपाल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार प्रदान कर आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया।
वह अब आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है। प्रदीप कुमार के सिर पर गहरी चोटें आई है और अभी तक वह कोमा में है।
पुलिस थाना चौपाल में आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है।
अनुसूचित जाति संगठन चौपाल के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता के दौरान मामले में अनुसूचित अत्याचार अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
संगठन के महासचिव जीत सिंह नेहटा ने कहा कि स्वर्ण जाति के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के युवक के बेरहमी से की गई मारपीट में अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए था, जो अभी तक नहीं किया गया है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि मामले में जल्दी से कार्रवाई नहीं हुई तो अनुसूचित जाति संगठन धरना प्रदर्शन करेगा।
उधर डीएसपी चौपाल राजकुमार ने कहा कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज मिलने के पश्चात इसमें कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।