नेरवा, नोबिता सूद। नगर पंचायत नेरवा द्वारा घर घर से कूड़ा एकत्रीकरण के बाद नगर के लोगों की कूड़ा निस्तारण की समस्या काफी हद तक हल हो चुकी है।
हालाँकि कूड़े की डंपिंग के लिए उचित डंपिंग साइट न होने की वजह से नगर पंचायत के सामने बड़ी चुनौती है, परन्तु इस कदम से नगरवासियों ने जरूर राहत भरी सांस ली है।
नगर पंचायत द्वारा तैनात किये गए सफाई कर्मचारी हर तीसरे दिन नगर पंचायत के सभी सात वार्ड के घर घर से कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं। घर घर से कूड़ा उठाये जाने के बाद नगरवासियों को इधर उधर लगे कूड़े के ढेरों से कुछ हद तक राहत जरूर मिली है।
नगर पंचायत अध्यक्ष नेरवा बबिता तंगड़ाईक ने बताया कि अभी तक डंपिंग साइट निर्धारित ना हो पाने की वजह से फिलहाल पुल से पार वार्ड नंबर एक व दो में तथा विद्युत् नियंतरण कक्ष के समीप अस्थाई गड्ढे बना कर कूड़े को डंप किया जा रहा है।
डंपिंग साइट के निर्धारण के लिए प्रक्रिया लगातार जारी है, जैसे ही यह निर्धारित होगी नगर में कूड़े के निस्तारण की समस्या हल कर दी जाएगी।
उधर कूड़े के एकत्रीकरण के शुल्क को लेकर कुछ लोगों में संशय बना हुआ है, जिस वजह से कुछ लोग नगर पंचायत द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को कूड़ा देने से परहेज कर रहे हैं।
बबिता तंगड़ाईक ने इस विषय में स्पष्ट करते हुए कहा कि कूड़ा उठाने का प्रति घर मात्र पच्चास रुपये प्रति माह शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया है कि घरों में डस्टबिन लगा कर कूड़ा इन कर्मचारियों को देकर नेरवा शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें।