जूनियर कबड्डी राष्ट्रिय चैंपियनशिप नेरवा क्षेत्र की दो बेटियों का दबदबा

Spread with love

नेरवा, नोबिता सूद। बिहार राज्य की राजधानी पटना में आयोजित जूनियर कबड्डी राष्ट्रिय चैंपियनशिप में नेरवा क्षेत्र की दो बेटियों ने अपनी खेल प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया।

हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व करते हुए नेरवा तहसील के मानू भाविया निवासी आकर्षित पुत्री आचार्य मनोहर दत्त शर्मा एवं रुस्लाह निवासी लूना पुत्री रमेश भीमटा ने इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

बेटियों के इस शानदार प्रदर्शन पर जहां उनके प्रशिक्षकों और परिजनों में ख़ुशी का माहौल है, वहीँ नेरवा क्षेत्र के लोग भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

लूना और आकर्षित ने कहा कि उनका लक्ष्य बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए देश का प्रतिनिधित्व करना है,जिसके लिए वह आने वाले समय में कड़ी मेहनत करेगी। आकर्षित और लूना ने बताया कि हिमाचल की टीम को प्रतियोगिता की चैंपियन टीम हरियाणा से बहुत ही करीबी मुकाबले में शिकस्त झेलनी पडी।

इस मुकाबले में टीम ने आखिर तक संघर्ष किया,परन्तु अंत में 43 के मुकाबले 41 अंकों से बहुत ही करीबी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल की टीम इस मुकाबले को जीत जाती तो फाइनल के परिणाम भी उनके पक्ष में हो सकते थे, क्योंकि फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम को एक तरफ़ा रहे मुकाबले में करारी शिकस्त दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: