शिमला। नेहरु युवा केंद्र शिमला द्वारा 27 से 29 जनवरी को ग्राम पंचायत गुम्मा में श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर के लोगो की समस्याओं को जान कर समुदाय के कल्याण के लिए कार्य करना और सामुदायिक संपति के रख रखाव के लिए लोगो जागरूक करना है।
नेहरू युवा केंद्र शिमला की ज़िला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत गुम्मा के काटली नाला व धार मोड़ में सड़क और दुकान के समीप नेहरु युवा केन्द्र, शिमला के सौजन्य से कूड़ेदानों का निर्माण किया गया।
जिससे आस पास का कूड़ा उन कूड़ेदानों में डाला जाए और आस पास सफाई रहे। इस श्रमदान शिविर में लगभग 50 लोगो ने कार्य किया।