शिमला। जलोग के रहने वाले नवीन भंडारी भारतीय खेल प्राधिकरण ( साई ) में असिस्टेंट डायरेक्टर बन गए हैं। नवीन भंडारी पुत्र हेमन्त कुमार गंडारी, गांव पनदोआ उप तहसील जलोग, शिमला ग्रामीण के रहने वाले हैं।
नवीन भंडारी की स्कूली शिक्षा डीएवी न्यू शिमला से हुई है तथा उसके बाद उन्होंने सुंदरनगर से मकैनिकल में डिप्लोमा और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी भी की। नवीन की योग्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साई में पद के अलावा उनका चयन एनटीपीसी में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, ओएनजीसी में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर इन जियो साइंस तथा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Secunities and Exchange Board of India, SEBI) में एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी के तौर पर भी हुआ था।
नवीन भंडारी की अपनी इच्छा साई में अस्सिटेंट डायरेक्टर पद पर जाने की थी तो उन्होंने इस पोस्ट को ही चुना।
नवीन की माता प्रजा कश्यप उनकी सफलता का मुख्य प्रेरणा स्रोत हैं। उनके अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप ही वह इस मुकाम को प्राप्त कर पाए हैं।
नवीन के पिता हेमन्त भंडारी सेना शिक्षा कोर में 21 वर्ष सेवा देने के बाद हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में ( टीजीटी आर्ट्स) 13 साल सेवा देने के बाद 2021 में सेवानिवृत हुए ।
नवीन भंडारी की बहन रेखा कश्यप केनरा बैंक, शिमला में बैंक मैनेजर के रूप में सेवारत है।
नवीन भंडारी के पिता ने इस सफलता श्रेय अपने अग्रज भ्राता स्व चेतराम भंडारी को दिया जिनके प्रयास से आज पूरा परिवार इस मुकाम पर पहुंचा है।