राज्यपाल ने युवाओं से नौकरी चाहने के बजाय नौकरी देने वाले उद्यमी बनने का किया आह्वान

Spread with love

शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने युवाओं विशेषकर युवा उद्यमियों में सत्यनिष्ठा, अनुशासन, सेवा भावना और ईमानदारी के मूल्यों को विकसित करने पर बल दिया। वह शनिवार को नई दिल्ली में वीएसईआरवी इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के आठवें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन कर रहे थे।

राज्यपाल ने कहा कि युवा उद्यमियों को उपभोक्ताओं के बीच अपने ब्रांड की विश्वसनीयता बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, तभी वे सफलता के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने व्यक्तिगत तरक्की और राष्ट्र के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वालों की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से समाज की सेवा करने का भी आह्वान किया। उन्होंने आईटी क्षेत्र में कंपनी को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए मुख्य परिचालन अधिकारी रमन शुक्ल को बधाई दी।

उन्होंने इस अवसर पर कंपनी की वार्षिक पत्रिका वीएसईआरवीपीडिया (VSERVPEDIA) का विमोचन भी किया। इस मौके पर कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: