नेरवा, नोविता सूद। चौपाल पुलिस द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरांह में कार्यक्रम आयोजित कर सड़क सुरक्षा, नशीली दवाओं व अन्यों प्रकार के नशों के विरुद्ध अलख जगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ चौपाल राज कुमार वर्मा ने चौपाल क्षेत्र में हो रहे लगातार हादसों पर चिंता ज़ाहिर की।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानियां बरती जाएं तो हादसों से बचा जा सकता है। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इस बात को हमेशा दिमाग में रखें कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है तथा आप अपने परिवार के लिए सब कुछ सब कुछ है।
आपकी लापरवाही से हुआ हादसा आपके पूरे परिवार को बिखेर कर रख सकता है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग करें।
उन्होंने कहा कि हादसों का सबसे बड़ा कारण नशे की हालात वाहन चलाना माना जाता है, लिहाजा नशा करके वाहन ना चलाएं। इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, अप्रशिक्षित ड्राइवर अथवा खराब ड्राइविंग सेंस, पहाड़ी क्षेत्रों में तेज गति से वाहन चलाना भी हादसों का कारण बनता है।
व्यावसायिक वाहन चालकों का अधिक कमाई के चक्कर में ठीक से नींद ना लेकर एवं बिना आराम किये लगातार वाहन चलाना हादसों का दूसरा सबसे बड़ा कारण है।
उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि अपने बच्चों को तब तक वाहन चलाने को ना दें जब तक वह पूरी तरह परिपक्व ना हो जाएं क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि अभिभावक लाड प्यार में पड़ कर अपने अपरिपक्व एवं छोटे बच्चों को बिना किसी प्रशिक्षित चालक की उपस्थिति के वाहन चलाने को दे देते हैं, जिस के कई बार गंभीर परिणाम भगतने पड़ते हैं।